लेपटॉप और मोबाइल दोनों में एक साथ करेगा विंडोज टू इन वन
माइक्रोसॉफ्ट अब एक ऎसी की लेकर आया है जिसके तहत लेपटॉप और मोबाइल दोनों तरह से किया जा सकता है। कंपनी इसे विंडोज टू इन वन नाम से लेकर आई है। विंडोज टू इन वन की शुरूआती कीमत 9999 रूपए रखी गई है।
विंडोज टू इन वन हाइब्रिड लेपटॉप (लेपटॉप+टेबलेट) में भी काम करता है। हाइब्रिड लेपटॉप से टेबलेट को अलग करने पर भी यह उसी तरह काम करेगा जैसे पहले करता था। यह एक ऎसी की है जो उपभोक्ताओं को पीसी की दक्षता तथा टेबलेट की मोबिलिटी एक ही उपकरण में उपलब्ध कराता है।
इतना ही नहीं बल्कि डेल, एचपी, एसर, लेनोवो सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय व घरेलू कंपनियां भी विंडोज टू इन वन आधारित प्रोडक्ट लेकर आ रही है। इस अनोखी तकनीक का सीधा फायदा यूजर को मिलने वाला है क्योंकि एक ही ओएस का इस्तेमाल दोनों डिवाइसेज में हो सकेगा।
विंडोज टू इन वन हाइब्रिड लेपटॉप (लेपटॉप+टेबलेट) में भी काम करता है। हाइब्रिड लेपटॉप से टेबलेट को अलग करने पर भी यह उसी तरह काम करेगा जैसे पहले करता था। यह एक ऎसी की है जो उपभोक्ताओं को पीसी की दक्षता तथा टेबलेट की मोबिलिटी एक ही उपकरण में उपलब्ध कराता है।
इतना ही नहीं बल्कि डेल, एचपी, एसर, लेनोवो सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय व घरेलू कंपनियां भी विंडोज टू इन वन आधारित प्रोडक्ट लेकर आ रही है। इस अनोखी तकनीक का सीधा फायदा यूजर को मिलने वाला है क्योंकि एक ही ओएस का इस्तेमाल दोनों डिवाइसेज में हो सकेगा।
अनोखी स्कीम! यहां गर्लफ्रेंड के वजन के अनुसार मिलती है
शंघाई। क्या ऎसा भी हो सकता है कि आप किसी रेस्टोरेंट में जाएं और वहां आपकी गर्लफ्रेंड के वजन के अनुसार खाने में छूट मिल जाए। लेकिन एक रेस्टोरेंट में तो ऎसा ही हो रहा है जहां जाने वाले हर व्यक्ति को उसकी गर्लफ्रेंड के वजन के अनुसार खाने में छूट मिलती है। इस ऑफर के तहत कई लोग तो बिल्कुल फ्री में भी खाना खा चुके हैं। स्कीम के तहत इस रेस्टोरेंट में जाने वाले हर व्यक्ति की गर्लफ्रेंड का वजन नापा जाता है तथा उसी के आधार पर खाने में छूट दी जाती है।
गलफ्रेंड के अनुसार खाने में छूट देने वाला यह रेस्टोरेंट चीन के बीजिंग शहर में है। दरअसल यह रेस्टोरेंट पहले खास नहीं चलता था जिससे दुखी मालिक ने यह अनोखी युक्ति निकाल डाली। उसकी यह युक्ति इतनी कारगर साबित हुई। अब इस रेस्टोरेंट में दिन के खाने के लिए भीड़ लगी रहती है। विशेष ऑफर के तहत यहां आने वाले व्यक्ति के साथ उसकी गर्लफ्रेंड यदि मोटी है तो खाने के बिल में भारी छूट और दुबली है तो उसको खाना फ्री में दिया जाता है। यह ऑफर लेने के लिए रेस्टोरेंट में पहुंचते ही सबसे पहले वजन चेक कराना होता है। वजन के मुताबिक ही यह तय होता है कि ग्राहक को कौन सा ऑफर दिया जाए
Comments
Post a Comment