लेपटॉप और मोबाइल दोनों में एक साथ करेगा विंडोज टू इन वन

Microsoft windows two in one launched

माइक्रोसॉफ्ट अब एक ऎसी की लेकर आया है जिसके तहत लेपटॉप और मोबाइल दोनों तरह से किया जा सकता है। कंपनी इसे विंडोज टू इन वन नाम से लेकर आई है। विंडोज टू इन वन की शुरूआती कीमत 9999 रूपए रखी गई है।

विंडोज टू इन वन हाइब्रिड लेपटॉप (लेपटॉप+टेबलेट) में भी काम करता है। हाइब्रिड लेपटॉप से टेबलेट को अलग करने पर भी यह उसी तरह काम करेगा जैसे पहले करता था। यह एक ऎसी की है जो उपभोक्ताओं को पीसी की दक्षता तथा टेबलेट की मोबिलिटी एक ही उपकरण में उपलब्ध कराता है।

इतना ही नहीं बल्कि डेल, एचपी, एसर, लेनोवो सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय व घरेलू कंपनियां भी विंडोज टू इन वन आधारित प्रोडक्ट लेकर आ रही है। इस अनोखी तकनीक का सीधा फायदा यूजर को मिलने वाला है क्योंकि एक ही ओएस का इस्तेमाल दोनों डिवाइसेज में हो सकेगा। 

अनोखी स्कीम! यहां गर्लफ्रेंड के वजन के अनुसार मिलती हैPay bill on base of your girlfriend weight in chinese restaurant

शंघाई। क्या ऎसा भी हो सकता है कि आप किसी रेस्टोरेंट में जाएं और वहां आपकी गर्लफ्रेंड के वजन के अनुसार खाने में छूट मिल जाए। लेकिन एक रेस्टोरेंट में तो ऎसा ही हो रहा है जहां जाने वाले हर व्यक्ति को उसकी गर्लफ्रेंड के वजन के अनुसार खाने में छूट मिलती है। इस ऑफर के तहत कई लोग तो बिल्कुल फ्री में भी खाना खा चुके हैं। स्कीम के तहत इस रेस्टोरेंट में जाने वाले हर व्यक्ति की गर्लफ्रेंड का वजन नापा जाता है तथा उसी के आधार पर खाने में छूट दी जाती है।

Pay bill on base of your girlfriend weight in chinese restaurant

गलफ्रेंड के अनुसार खाने में छूट देने वाला यह रेस्टोरेंट चीन के बीजिंग शहर में है। दरअसल यह रेस्टोरेंट पहले खास नहीं चलता था जिससे दुखी मालिक ने यह अनोखी युक्ति निकाल डाली। उसकी यह युक्ति इतनी कारगर साबित हुई। अब इस रेस्टोरेंट में दिन के खाने के लिए भीड़ लगी रहती है। विशेष ऑफर के तहत यहां आने वाले व्यक्ति के साथ उसकी गर्लफ्रेंड यदि मोटी है तो खाने के बिल में भारी छूट और दुबली है तो उसको खाना फ्री में दिया जाता है। यह ऑफर लेने के लिए रेस्टोरेंट में पहुंचते ही सबसे पहले वजन चेक कराना होता है। वजन के मुताबिक ही यह तय होता है कि ग्राहक को कौन सा ऑफर दिया जाए




Comments

Popular posts from this blog

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल भारत में एआई एक्सपर्ट्स तलाश रही

भारतीय भूवैज्ञनिक सर्वेक्षण विभाग( GSI) ने निकाली डाटा साइंटिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती आयु सीमा 35 वर्ष, वेतन मासिक 70000 रूपये

बीएड छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनईपी ने किया ये बड़ा बदलाव, अब इतने साल की होगी स्पेशल बीएड