कैंसर के उपचार के लिए दवाओं और थेरेपी के अलावा ये food भी हैं कारगर


'जीवन का आधार आहार है।' कैंसर मरीज़ों पर यह उक्ति सटीक बैठती है। इस रोग से उबरने में उपयुक्त भोजनशैली बहतु मदद करती है। कैंसर के उपचार के दौरान कैंसरग्रस्त के साथ कुछ स्वस्थ कोशिकाएं भी नष्ट हो जाती हैं। कैंसर से कमज़ोर हो रहे शरीर का वज़न तेज़ी से गिरता है। ऐसे में, संतुलित आहार शरीर को ताकत देने के साथ-साथ कैंसर प्रभावित अंगों के नवनिर्माण की प्रक्रिया में मददगार होता है। इसिलए दवाओं व थेरेपी के साथ उचित आहार भी ज़रूरी है।

कैंसर के उपचार के लिए दवाओं और थेरेपी के अलावा ये food भी हैं कारगर

महत्वपूर्ण है प्रोटीन
कैंसर रोगी के लिए प्रोटीन का सेवन सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कोशिकाओं के नवनिर्माण की प्रक्रिया के साथ ही दवाओं के कारण होने वाली क्षति की मरम्मत में भी सहायक होता है। सामान्यत: कैंसर के मरीज़ को उपचार के दौरान शरीर के प्रति किलोग्राम वज़न के हिसाब से 1 से 2 ग्राम प्रोटीन के सेवन की सलाह दी जाती है। यानी अगर रोगी 60 किग्रा का है, तो उसे 60 ग्राम प्रोटीन रोज़ लेना ही चाहिए।
दाल, अंडे और दूध व दूध से बनी चीज़ों का सेवन कर सकते हैं


वसा बढ़ाएगी वज़न
कैंसर के उपचार के लिए दवाओं और थेरेपी के अलावा ये food भी हैं कारगर
वज़न में कमी की भरपाई के लिए आहार में केलोरी की मात्रा बढ़ाने और तेल, मक्खन और दूध लेने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा रेड मीट और मछली का सेवन भी फायदेमंद होगा।
पेट कमज़ोर हो, तो चिकनाई व तेज़ गंध वाली चीज़ों से परहेज करें।
केला, चावल और सेब जैसी नर्म गूदेदार चीज़ें खाई जा सकती हैं।



पाचन में मददगार रेशे
कैंसर के उपचार के लिए दवाओं और थेरेपी के अलावा ये food भी हैं कारगर
निश्चित अंतराल में 5-6 बार खाएं। अंतराल में गाजर, मेवों, मौसमी फलों
का सेवन लाभ देगा। भोजन में अजवायन, चेरी, टमाटर और नींबू सहित रेशेदार सब्ज़ियों का समावेश कर स्वाद और पोषण बढ़ा सकते हैं। उपचार के साइड इफेक्ट्स को ठीक करने में ऐवोकेडो, चोकरयुक्त आटा, पुडिंग, उबले अनाज, फिलयां, बादाम आदि खाद्य मदद करेंगे।



इनका भी रखें ख्याल
कैंसर के उपचार के लिए दवाओं और थेरेपी के अलावा ये food भी हैं कारगर

डीहाइड्रेशन और क़ब्ज़ की शिकायत दूर करने के लिए दिनभर में 8-12 गिलास पानी और तरल चीज़ें पीते रहें।
ठोस आहार में कठिनाई महसूस हो, तो दूध, दही की लस्सी और सूप का सेवन कर सकते हैं।
फलों व सब्ज़ियों को गुनगुने पानी से धोएं। दूषित खानपान से होने वाली बीमारियां रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरतें।



फैक्ट फाइल
कैंसर के उपचार के लिए दवाओं और थेरेपी के अलावा ये food भी हैं कारगर

देश में कैंसर कें 70 फ़ीसदी मामलों में एडवांस स्टेज में ही मरीज़ इलाज के लिए पहुंच पाता है। तब तक बीमारी क़ाबू के बाहर हो चुकी होती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, पहली या
दूसरी अवस्था में ही रोग को पहचानकर पूरा इलाज करवाया जाए, तो 80 फ़ीसदी रोगियों का जीवन
बच सकता है।

भारत में कैंसर रोगियों में मिहलाओं की संख्या अधिक है। पुरुषों में प्राय:
जीभ, पेट और फेफड़ों के कैंसर सामने आते हैं। महिलाओं में सरवाइकल, पेट और ब्रेस्ट कैंसर के
मामले ज़्यादा सामने आते हैं, जो कि काफ़ी ख़तरनाक भी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल भारत में एआई एक्सपर्ट्स तलाश रही

भारतीय भूवैज्ञनिक सर्वेक्षण विभाग( GSI) ने निकाली डाटा साइंटिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती आयु सीमा 35 वर्ष, वेतन मासिक 70000 रूपये

बीएड छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनईपी ने किया ये बड़ा बदलाव, अब इतने साल की होगी स्पेशल बीएड