Posts

Showing posts with the label How to Start a YouTube Career in Hindi

How to Start a YouTube Career in Hindi

Image
यूट्यूबर = शोहरत + पैसा  पिछले सालो में यूट्यूब चैंनल से होने वाली कमाई ने भारतीय युथ को आकर्षित किया हैं   और अब वे इससे करियर के रूप में भी देख रहे हैं।  इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ जैसे तमाम करियर ऑप्शनस के बीच अब एक तुलनात्मक रूप से नया विकल्प यूट्यूब चैनेल्स और उनसे होने वाली कमाई तो पिछले कुछ सल्लो से भारतीय युवाओ को आकर्षित कर ही रही हैं, लेकिन अब यूट्यूबर्स स्टारडम ने उन्हें कुछ नया चुनने के लिए प्रेरित किया हैं। हाल के अध्ययनों में भी पाया गया हैं। की बड़ी संख्या में युथ यूट्यूबर बनना चाहते हैं। असल में लिली सिंह, साहिल खट्टर, संजय तुम और संदीप माहेश्वरी जैसे सफल यूट्यूबर्स ने युवाओ के बीच इस क्रेज को बढ़ाया हैं।  सात ही यूट्यूब चैनेल्स से मिलने वाली कमाई भी उन्हें खूब लुभा रही हैं।  पिछले साल 1100 करोड़ के मार्किट के साथ अब यह माध्यम महज मनोरंजन तक सिमित नहीं रहा बल्कि इसके जरिये युथ को कुछ नया चुनने का विकल्प मिला हैं।  अगर आप भी यूट्यूबर के रूप में खुद को आजमाना चाहते हैं तो ऐसे शुरुआत कर सकते हैं।  ऐसे बनाये अपना य...