बीएड छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनईपी ने किया ये बड़ा बदलाव, अब इतने साल की होगी स्पेशल बीएड
NEP ने किया बड़ा बदलाव अब 2 साल की जगह 4 साल में होगी स्पेशल बीएड । अब शिक्षक बनने के लिए 2 साल की जगह 4 साल की स्पेशल बीएड करनी होगी । यह बदलाव NEP 2020 के तहत हो रहा है इसके अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में एक ही शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत पढाई होगी एनसीटीई ओर से इंटीग्रेडेट टीचर एजुकेशन प्रोग्राम ( आईटीईपी) को जारी किया है। अब तक संचालित स्पेशल बीएड कोर्स को पूरे 4 साल में करवाया जाएगा। 4 साल बीएड कोर्स की शुरूआत नए सत्र 2024-25 से होगी। इसके आदेश भारतीय पुनर्वास परिषद के सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी ने जारी किए हैं । 4 साल बीएड कोर्स की शुरूआत नए सत्र 2024-25 से होगी। इसके आदेश भारतीय पुनर्वास परिषद के सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी ने जारी किए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश के किसी भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में दो साल का स्पेशल बीएड कोर्स नजर नहीं आएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बाद दो वर्षीय बीएड कोर्स को रद्द करने का एनसीटीई ने ये फैसला लिया है। वहीं, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्पेशल बीएड़ करने वाले विद्यार्थियों का कोर्स दो साल का ही रहेगा। दो साल के अनुसार ही डिग्री दी जाएगी। एनसीटीई ने साफ कर दिया है कि जो विश्वविद्यालय और महाविद्यालय एनईपी-2020 के तहत 4 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स चलाना चाहते हैं, उनके लिए जल्द ही विभाग की ओर से पोर्टल जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद 4 वर्षीय बीएड कोर्स चलाने के लिए आवेदन किए जाएंगे और पूरी रिपोर्ट देनी होगी।
सामान्य बीएड में बढ़ेंगे आवेदन, स्पेशल बीएड में हो सकते हैं कम: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अभी स्पेशल बीएड कोर्स चार वर्ष का किया है। इससे पहले स्पेशल बीएड एक साल और गत वर्षों में दो साल और अब चार साल का कोर्स कर दिया है। वहीं सामान्य बीएड़ कोर्स अभी भी दो साल का है। ऐसे में सामान्य बीएड कोर्स में आवेदनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है और स्पेशल बीएड के आवेदनों में कमी आ सकती है।
नए सिरे से करने होंगे आवेदन
भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से जारी आदेशों के अनुसार स्पेशल बीएड को सत्र 2024-25 से दो वर्ष की जगह चार वर्ष का कर दिया है। इसके लिए महाविद्यालयों को नए सिरे से आवेदन करना होगा।
Comments
Post a Comment