कंपनियों के झांसे में नहीं फंसेंगे आप, डिफॉल्ट की पूरी जानकारी मिलेगी ऑनलाइन


कंपनियों के झांसे में नहीं फंसेंगे आप, डिफॉल्ट की पूरी जानकारी मिलेगी ऑनलाइन
ई दिल्ली। किसी कंपनी के लिए आपको झूठी जानकारी देकर झांसे में फंसाना अब आसान नहीं होगा। ब्लैक लिस्टेड, डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों की पूरी जानकारी अब आपको ऑनलाइन मिलेगी। यहीं नहीं किन कंपनियों की जांच चल रही है, कौन सा डायरेक्टर या सेक्रेटरी डिफॉल्टर है, इसकी भी पूरी जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी। यानी जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसकी सच्चाई क्या है, उसे केवल एक क्लिक के जरिए पता किया जा सकता है।
 
कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मनी भास्कर को बताया कि पिछले कुछ वर्षों में शारदा चिट फंड, स्पीक एशिया 

जैसी कंपनियों के मामले सामने आए हैं। जिसमें निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूबी है। निवेशकों को ऐसी कंपनियों से बचाने के लिए मंत्रालय ने वेबसाइट www.mca.gov.in पर डिफॉल्टर्स की पूरी जानकारी डालनी शुरू कर दी है। इस कदम के जरिए निवेशकों के लिए ऐसी कंपनियों से बचना आसान हो सकेगा।
 
डिफॉल्टर कंपनियों से लेकर डायरेक्टर तक ऑनलाइन
 
अधिकारी के अनुसार मंत्रालय ने अंडर अलर्ट कैटेगरी में सिन (कंपनी आइडेंटिफिकेशन नंबर) के साथ कंपनियों की 18 दिसंबर तक डिफॉल्टर कंपनियों की सूची ऑनलाइन कर दी है। जो कि लगातार अपडेट होती रहेगी। इसी तरह कंपनियों के डिफॉल्टर डायरेक्टर, सेक्रेटरी की भी दिसंबर तक जानकारी अपडेट की गई है। इसके अलावा डिसक्वॉलीफाई होने वाले डायरेक्टर की सूची अपडेट की गई है। इस कदम से कंपनियों के झांसे से निवेशकों का बचना आसान हो जाएगा।
 
पोंजी स्कीम पर कसेगा शिकंजा
 
इस कदम से खास तौर से पोंजी स्कीम के झांसे से बचना आसान होगा। जो भी कंपनियां 1 साल , 2 साल में आपकी रकम को दोगुना करने का दावा कर रही है। ऐसी कंपनियों के झांसे से आप बच सकेंगे। इसके अलावा कंपनियां अवैध रूप से मल्टी लेवल मार्केटिंग का काम भी कर रही है। ऐसी संदिग्ध कंपनियों के बारे में भी जानकारी आपको ऑनलाइन मिल सकेगी। जिससे इन कंपनियों के झासे से बचना आसान होगा।

Comments

Popular posts from this blog

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल भारत में एआई एक्सपर्ट्स तलाश रही

भारतीय भूवैज्ञनिक सर्वेक्षण विभाग( GSI) ने निकाली डाटा साइंटिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती आयु सीमा 35 वर्ष, वेतन मासिक 70000 रूपये

बीएड छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनईपी ने किया ये बड़ा बदलाव, अब इतने साल की होगी स्पेशल बीएड