माइक्रोसॉफ्ट और गूगल भारत में एआई एक्सपर्ट्स तलाश रही

 माइक्रोसॉफ्ट और गूगल भारत में एआई 
एक्सपर्ट्स तलाश रही


दुनिया को टेक विशेषज्ञ देने वाला भारत अब एआई एक्सपर्ट्स भी निर्यात करेगा। भारत में इस वक्त 50 लाख से ज्यादा डेवलपर्स हैं। माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के अलावा कई स्टार्टअप कंपनियां एआई एक्सपर्ट्स की तलाश भारत में कर रही हैं। अगले हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला बेंगलुरु में डेवलपर्स और तकनीकी विशेषज्ञों से एआई की संभावनाओं पर बात करेंगे। इसके बाद वे टेक इंडस्ट्री के लिडर्स से मुंबई में मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर गूगल के प्रमुख वैज्ञानिक जेफ डीन बेंगलुरु में डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स से एआई में भारत के योगदान पर बात करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Career in Engineering

Success in the Virtual World

Career opportunity with Apple