How to Start a YouTube Career in Hindi
यूट्यूबर = शोहरत + पैसा
पिछले सालो में यूट्यूब चैंनल से होने वाली कमाई ने भारतीय युथ को आकर्षित किया हैं
और अब वे इससे करियर के रूप में भी देख रहे हैं।
इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ जैसे तमाम करियर ऑप्शनस के बीच अब एक तुलनात्मक रूप से नया विकल्प यूट्यूब चैनेल्स और उनसे होने वाली कमाई तो पिछले कुछ सल्लो से भारतीय युवाओ को आकर्षित कर ही रही हैं, लेकिन अब यूट्यूबर्स स्टारडम ने उन्हें कुछ नया चुनने के लिए प्रेरित किया हैं। हाल के अध्ययनों में भी पाया गया हैं। की बड़ी संख्या में युथ यूट्यूबर बनना चाहते हैं। असल में लिली सिंह, साहिल खट्टर, संजय तुम और संदीप माहेश्वरी जैसे सफल यूट्यूबर्स ने युवाओ के बीच इस क्रेज को बढ़ाया हैं। सात ही यूट्यूब चैनेल्स से मिलने वाली कमाई भी उन्हें खूब लुभा रही हैं।
पिछले साल 1100 करोड़ के मार्किट के साथ अब यह माध्यम महज मनोरंजन तक सिमित नहीं रहा बल्कि इसके जरिये युथ को कुछ नया चुनने का विकल्प मिला हैं। अगर आप भी यूट्यूबर के रूप में खुद को आजमाना चाहते हैं तो ऐसे शुरुआत कर सकते हैं।
ऐसे बनाये अपना यूट्यूब चैनेल
यूट्यूब पर जीमेल आईडी से लॉग इन कर क्रिएट योर चैनेल ऑप्शन पर क्लिक करके अपना चैनेल बना सकते हैं। इसे कोई नाम दे। अब यूट्यूब आर्ट के जरिये चैनेल के लिए कवर फोटो लगाइये। अगला कदम है वीडियो बनाना। वीडियो बनाने के लिए अपडेटेड कैमरे का इस्तमाल करें। वीडियो की एडिटिंग करें व आकर्षक कैप्शन भी दे। अंत में सब्सक्राइब आवर चैनेल की सुचना भी दें।
लिखे चैनेल का क्रिएटिव डिस्क्रिप्शन
अपने चैनेल के बारे में क्रिएटिव तरीके से लिखे साथ ही इससे ट्विटर अकाउंट से लिंक करें। इस्सके लिए चैनेल की सेटिंग्स में जाना होगा। वहा कनेक्टेड अकाउंट का विकल्प मिलेगा। इससे आप अपने चैनेल को ट्विटर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
चेंनल को हिट बनाने के लिए करे सोशल मीडिया पर प्रमोशन
चैनेल बनने के बाद चलते हुए वीडियो के दौरान दर्शको से चैनेल को सब्सक्राइब करने की अपील करें। जो भी व्यक्ति आपके चैनेल पर आएगा उसकी नजर सबसे पहले आपके फीचर कंटेंट पर जाएगी। 80 फीसदी सब्सक्राइबर्स आपके होमपेज से प्रभावित होकर ही आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं। ऐसे में अपने सबसे अच्छे वीडियो को फीचर कंटेंट के रूप में चुने। इसे सोशल मीडिया पर भी प्रमोट करें।
ऐसे समझिये कमाई का सही तरीका
एडसेंस अकाउंट : विज्ञापन के लिए आपको एडसेंस पर अकाउंट बनाना होता हैं। एडसेंस आपके यूट्यूब चैनेल को चेक करके विज्ञापन उपलब्ध करता हैं। चैनेल पर आने वाले ऐड पर पार्टी क्लिक के हिसाब से जो कमाई होती हैं , वह एक तय समय के बाद आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं। 100$ की कमाई (चैनेल के जरिये ) होने पर गूगल आपके पत्ते पर चेक या वेरिफाइड अकाउंट में पैसा जमा करता हैं। इससे पूर्व 10 डॉलर की कमाई होने पर गूगल आपको वेरिफिकेशन के लिए पिन भेजेगा।
ऐसे बढ़ेगी कमाई
सीपीएम - कॉस्ट पर मॉडल यानि की प्रत्येक एक हजार व्यू के आधार पर किया जाने वाला भुगतान।
सीपीसी - कॉस्ट पर क्लिक पर भुगतान।
1. स्पांसर्ड वीडियो - अगर आपके चैनेल की व्यूअरशिप ज्यादा है तो आपको कई स्पॉंसर्ड वीडियो के ऑफर मिलने लगते हैं। इन्हें अपना वीडियो शुरू होने से पहले दिखाना होगा।
2. यूट्यूब कार्ड - जिस तरह टीवी स्क्रीन में नीचे पट्टीनुमा विज्ञापन चलते है वैसे ही यूट्यूब चैनेल में भी चल सकते हैं। इन्हे पॉप अप विज्ञापन कहते हैं। इसमें आप अपने ही अन्य चैनेल को प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब ने कार्ड नमक फीचर शामिल किया हैं।
3. अफिलिएट मार्केटिंग - कुछ अच्छे वीडियो बनाकर लिंक मुख्य वीडियो की डिस्क्रिप्शन में दें।
वीडियो क्वालिटी से आय
45% हिस्सा अपने पास रखता हैं यूट्यूब आपकी कमाई का।
55 % कमाई आपको देता हैं। कंटेंट के साथ वीडियो क्वालिटी इसमें अहम होती हैं।
Comments
Post a Comment