Air India सहित इन विभागों में 2 हजार से ज्यादा पदों पर है वैकेंसी
सरकार विभागों में 2 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। एयर इंडिया ने ही 259 पदों पर वैकेंसी निकाली है। अपने इंटरेस्ट व एलिजिबिलिटी के हिसाब से आप अलग-अलग वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कहां :एयर इंडिया लिमिटेड
पोस्ट : कस्टमर एजेंट व अन्य के 259 पद
वॉक इन इंटरव्यू :7 व 11 फरवरी
एलिजिबिलिटी :अलग-अलग पदों के लिए 10वीं व ग्रैजुएट अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस : कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट : www.airindia.in
कहां : यूपी पुलिस
पोस्ट : सब इंस्पेक्टर के 609 पद
एलिजिबिलिटी :कैंडिडेट्स को ग्रैजुएट होना चाहिए।
एज लिमिट : 18 से 28 साल
पोस्टिंग :उत्तर प्रदेश
सिलेक्शन प्रोसेस :फिजिकल व रिटन टेस्ट के जरिए सिलेक्शन किया जाएगा।
अप्लाई करने की आखिरी तारीख :11 फरवरी
अप्लाई कैसे करें :विभाग की वेबसाइट prpb.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
कहां : स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा
पोस्ट :मेडिकल ऑफिसर के 662 पद
एलिजिबिलिटी :मेडिसिन व सर्जरी में ग्रैजुएट अप्लाई कर सकते हैं।
एज लिमिट : 22 से 42 साल
सिलेक्शन प्रोसेस : सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
अप्लाई करने की आखिरी तारीख :31 जनवरी
कहां : नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (NTPC)
पोस्ट :इंजीनियरिंग एक्जुकेटिव ट्रेनी के 120 पद
एलिजिबिलिटी :बीई, बीटेक
एज लिमिट : अधिकतम 27 साल
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 31 जनवरी
Comments
Post a Comment