Air India सहित इन विभागों में 2 हजार से ज्यादा पदों पर है वैकेंसी


सरकार विभागों में 2 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। एयर इंडिया ने ही 259 पदों पर वैकेंसी निकाली है। अपने इंटरेस्ट व एलिजिबिलिटी के हिसाब से आप अलग-अलग वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कहां :एयर इंडिया लिमिटेड
पोस्ट : कस्टमर एजेंट व अन्य के 259 पद
वॉक इन इंटरव्यू :7 व 11 फरवरी
एलिजिबिलिटी :अलग-अलग पदों के लिए 10वीं व ग्रैजुएट अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस : कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट : www.airindia.in


कहां : यूपी पुलिस
पोस्ट : सब इंस्पेक्टर के 609 पद
एलिजिबिलिटी :कैंडिडेट्स को ग्रैजुएट होना चाहिए।
एज लिमिट : 18 से 28 साल
पोस्टिंग :उत्तर प्रदेश
सिलेक्शन प्रोसेस :फिजिकल व रिटन टेस्ट के जरिए सिलेक्शन किया जाएगा।
अप्लाई करने की आखिरी तारीख :11 फरवरी
अप्लाई कैसे करें :विभाग की वेबसाइट prpb.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

कहां : स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा
पोस्ट :मेडिकल ऑफिसर के 662 पद
एलिजिबिलिटी :मेडिसिन व सर्जरी में ग्रैजुएट अप्लाई कर सकते हैं।
एज लिमिट : 22 से 42 साल
सिलेक्शन प्रोसेस : सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
अप्लाई करने की आखिरी तारीख :31 जनवरी
कैसे करें अप्लाई :विभाग की वेबसाइट haryanahealth.nic.in के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।

कहां : नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (NTPC)
पोस्ट :इंजीनियरिंग एक्जुकेटिव ट्रेनी के 120 पद
एलिजिबिलिटी :बीई, बीटेक
एज लिमिट : अधिकतम 27 साल
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 31 जनवरी
कैसे करें अप्लाई :कॉरपोरेशन की वेबसाइट www.ntpccareers.net के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल भारत में एआई एक्सपर्ट्स तलाश रही

भारतीय भूवैज्ञनिक सर्वेक्षण विभाग( GSI) ने निकाली डाटा साइंटिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती आयु सीमा 35 वर्ष, वेतन मासिक 70000 रूपये

बीएड छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनईपी ने किया ये बड़ा बदलाव, अब इतने साल की होगी स्पेशल बीएड