100. दुनियाभर में छाया आइस बकेट चैलेंज
अमेरिका की एएलएस फाउंडेशन ने एक दिमागी बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया जो दुनियाभर में वाइरल हुआ।
नंबर 100 पर इसलिए क्योंकि : सोशल मीडिया की मदद से किसी बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक दिलचस्प प्रयोग, बना सेलेब्रिटी इवेंट ।
फैक्ट फाइल:
• आईस बकेट चैलेंज जागरुकता और परोपकार को बढ़ावा देने की एक नई सोशल मीडिया तरकीब है जिसे ‘एएलएस/एमियोट्रोफिक लैटरल स्क्लेरोसिस‘ नामक बीमारी के नाम पर चलाया गया।
• आईस बकेट चैलेंज जागरुकता और परोपकार को बढ़ावा देने की एक नई सोशल मीडिया तरकीब है जिसे ‘एएलएस/एमियोट्रोफिक लैटरल स्क्लेरोसिस‘ नामक बीमारी के नाम पर चलाया गया।
• एएलएस दिमागी बीमारी है जिसमें रीढ़ की हड्डी भी कमज़ोर हो जाती है और कहा जा रहा है कि हर 90 मिनट में एक व्यक्ति इससे ग्रसित हो रहा है।
• इसमें लोग अपने सिर पर बर्फ वाले पानी से भरी बकेट उढ़ेलते हैं और यह काम करने के बाद उन्हें अपने तीन दोस्तों को भी ऐसा करने का चैलेंज देना होता है।
नामित किए गए सभी लोगों को 24 घंटे के भीतर इस चैलेंज को पूरा करना होता है और किसी अन्य को नामित करना होता है।
• अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो दंड के तौर पर उन्हें 100 डॉलर एएलएस बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए दान करने पड़ते हैं।
• आईस बकेट चैलेंज को बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर देश विदेश के बिजनेस टाइकून्स और नामी हस्तियों का समर्थन मिला।
• बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, बराक ओबामा आदि विदेशियों के अलावा भारत में सबसे पहले इस चैलेंज को सानिया मिर्जा ने पूरा किया।
• अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सनी लियोनी, बिपाशा बसु, ट्विंकल खन्ना, सलमान खान, जॉनी लीवर, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, युवराज सिंह, अश्विनी पोनप्पा, ज्वाला गुट्टा समेत दर्जनों सितारों ने इस चैलेंज को लिया और पूरा भी किया।
• अमेरिका में तो पूर्व राष्ट्रपित जार्ज वॉकर बुश ने बिल क्लिंटन को सिर पर ठंडा पानी डालने की चुनौती दी और कहा, कि कुछ दिनों पहले ही उनका जन्मदिन था और मेरी तरफ से ये उनके लिए यह तोहफा है।
Comments
Post a Comment