एपल ने भारत में बेचे 10 लाख आईफोन्स एपल ने अक्टूबर 2013 से सितंबर 2014 के बीच भारत में 10 लाख आईफोन बेचने का रिकार्ड बनाया। एपल के मंहगे फोन के साथ ऐसा क्रैज पहली बार देखने को मिला है, अन्यथा अब तक यह दिग्गज अमेरिकी कम्पनी भारत को एक कमजोर बाजार ही मानती थी। • एपल के फोन आसान नेविगेशन के साथ अच्छी बैटरी, कैमरा और ग्राफिक्स वाले होते हैं और यूजर प्रीमियम रेंज में सचमुच स्मार्ट अनुभव करता है। • काउंटर प्वाइंट रिर्सच की रिपोर्ट कहती है कि नए यूजर्स स्मार्टफोन के मामले में समझौता न करके महंगे फोन खरीदने को तैयार हैं। • दस लाख आईफोन की बिक्री से भारत के घरेलू बाजार में उच्च मुनाफा कमाने वाली श्रेणी में हिस्सेदारी 50 प्रतिशत हुई। • आईफोन 4S 8GB की भारत में कुल बिक्री में हिस्सेदारी 26.9 फीसदी रही है। • 40,000 रुपए का आईफोन 5C 16GB का हिस्सा 11 महीनों के दौरान हुई बिक्री में 10 फीसदी रहा है। • आईफोन 4S 8GB 19,500 रुपए और 5C 16GB भारत मे...
Comments
Post a Comment