Career opportunity with Apple
पहली बार आ रहा हैं एप्पल, तैयार रहिये नौकरी के लिए दुनिया की बेस्ट टेक कंपनियों में से एक एप्पल कैंपस प्लेसमेंट के लिए दिसंबर में भारत आ रही हैं। ट्रिपल आईटी (हैदराबाद व बैंगलुरु ) के स्टूडेंट्स इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। दूसरी और इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के भारतीय स्टूडेंट्स जो विश्व की सफल टेक्नोलॉजी कम्पनियों में अपना भविष्य देखते हैं। लेकिन उम्मीद के साथ हायरिंग के उस मुश्किल सफर के सारे में जानना भी जरूरी हैं। जिसे तय कर आप मंजिल तक पहुंचेगे। यहाँ थ्योरी के साथ-साथ बहुत कुछ परखा जाता हैं। जानिये कैसे चुनता हैं एप्पल एक योग्य उम्मीदवार को- कुछ भी पुछा जा सकता हैं - एप्पल में सीनियर वीपी एंजेला एहरेन्ड्स के अनुसार, मै इंटरव्यू में यह जानने की कोशिश करती हू की वे रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे पेश आते हैं | उनकी निजी से जुड़े सवाल भी करती हू| ताकि जान सकू कि वे दुनिया को किस लेंस से देखते हैं। इंटरव्यू में होते है नए प्रयोग एप्पल की पूर्व एम्प्लॉई रेचल की राय में हायरिंग में एप्पल नए प...